भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानने के लिये उत्तर प्रदेश के UP भूलेख पोर्टल पर जाये उसके बाद भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने इस सर्विस पर क्लिक करे।
Go UP Bhulekh’s Homepage > भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जाने
Page – upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Search_Gata_Wise.jsp
सबसे पहले जिस भी भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति आप जानना चाहते है उस जगह का जनपद, तहसील और ग्राम का नाम या फिर ग्राम का कोड चुने।
भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने स्थिति जानने के लिये खसरा या फिर गाटा संख्या दर्ज करे उसके बाद खोजे बटन पर क्लिक करे तुरंत आपके सामने भूखण्ड/गाटे की सूचि आयेगी उसमे से अपने प्लाट को चुने और गाटा प्रस्थिति इस बटन पर क्लिक करे।
आखिर में आपके समाने भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने स्थिति आ जायेगी हमारे स्थिति में यहाँ प्रविष्टियाँ उपलब्ध नहीं है! ऐसा लिखकर आ रहा है।